Menu
blogid : 140 postid : 392

शेना अग्रवाल आईएएस मुख्य परीक्षा 2011 में प्रथम स्थान पर चयनित

अनुभूति
अनुभूति
  • 82 Posts
  • 254 Comments

IAS Toperसंघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2011(आईएएस 2011) में प्रथम स्थान पर चयनित होकर शेना अग्रवाल ने निस्संदेह अत्यंत सम्मानजनक उपलब्धि अर्जित की. इन्होंने यह सफलता अपने तीसरे प्रयास में प्राप्त की. शेना अग्रवाल ने ऑल इंडिया इन्स्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) दिल्ली से एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण की.

इस परीक्षा में रुक्मणी रियाड ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. इनका यह पहला अवसर था. रुक्मणी रियाड टाटा इंस्टीटयूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई से सामाजिक उद्यमिता में परास्नातक हैं.

आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एम टेक प्रिस धवन ने इस परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया. इनका भी यह प्रथम अवसर था.   

      
यूपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2011 का अंतिम परिणाम 4 मई 2012 को घोषित किया. इसमें कुल 910 अभ्यर्थी सफल हुए. 12 जून 2011 को आयोजित सिविल सेवा प्रा.परीक्षा-2011 में कुल 243003 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. सिविल सेवा मुख्य (लिखित) परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2011 में आयोजित की गई थी. इस में कुल 11984 अभ्यर्थी एवं व्यक्तिव परीक्षण में 2417 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे.

संघ लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 910 उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा तथा अन्य केंद्रीय सेवाओं में नियुक्ति हेतु सिफारिश की है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh